उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 21, 2020, 6:35 PM IST

ETV Bharat / state

उन्नाव में उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

यूपी के उन्नाव जिले में उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में जिले के कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

उन्नाव:जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और मंत्री जल शक्ति महेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ गेस्ट हाउस में बैठक की.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सोमवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. करीब एक घंटे की बैठक में उन्होंने सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के साथ मंथन किया. बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटिहार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, मोहान विधायक बृजेश रावत, पुनीत गुप्ता, नीरज गुप्ता, बाला राव गुप्ता, राम जी द्विवेदी, अमित गुप्ता सहित लगभग सभी जनपद स्तर के पार्टी नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए हैं. तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो अपने किए वादों को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि बांगरमऊ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जो समस्याएं बताई गई हैं, उन्हें जल्द दूर करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में संविदा पर रखने और किसी को 50 वर्ष में रिटायर करने का कोई प्रावधान नहीं है. स्थानीय सीट पर प्रत्याशी के विषय में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का कार्यकर्ता और चुनाव निशान कमल का फूल ही चुनाव लड़ता है. प्रत्याशी कौन है यह मायने नहीं रखता है. पार्टी का हर कार्यकर्ता मैदान में है. इस चुनाव में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details