उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: अचानक गिरने लगे हैं उन्नाववासियों के दांत, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप - अहमद अली

उन्नाव के पानी में फ्लोराइड का मात्रा अधिक होने से वहां के लोगों के दांत खराब होने लगे हैं. उन्नाव जिला अस्पताल स्थित दंत रोग विभाग में हर महीने 2 हजार से ज्यादा पीड़ित आते हैं. उन्नाव प्रशासन इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहे है.

उन्नाव में बढ़ रहे दांत रोग के रोगी

By

Published : Apr 16, 2019, 11:03 AM IST

उन्नाव: इन दिनों उन्नाव में बहुतायत लोग दांत के रोग से परेशान हैं. कहीं किसी के दांत में पायरिया है तो किसी के दांत फ्लोराइड युक्त पानी पीने से कमजोर हो गए हैं लेकिन इस पानी से बचाने के लिए उन्नाव प्रशासन किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था करने में फेल साबित हो रहा है. उन्नाव जिला अस्पताल में स्थित दंत रोग विशेषज्ञ के पास आए दिन दांत से पीड़ित लोगों की भीड़ जमा रहती है.

डॉक्टर अहमद अली ने दी जानकारी

ईटीवी की पड़ताल में वजह आई सामने

  • उन्नाव जिला अस्पताल स्थित दंत रोग विभाग में हर महीने आते हैं 2 हजार से ज्यादा पीड़ित
  • पायरिया, मसूड़ों में दर्द व फ्लोराइड का पानी पीने से कई बीमारियों जूझ रहे लोग
  • विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद अली ने बताया कि उन्नाव के पानी की बेल्ट बहुतायत फ्लोराइड युक्त है.

क्या है विशेषज्ञों की सलाह

  • डॉक्टर अहमद अली ने किया लोगों से अनुरोध - फ्लोराइड युक्त नहीं, आरओ का पानी पिएं
  • बच्चे ही नहीं, बड़े भी दो बार ब्रश करें
  • किसी डॉक्टर से सलाह लेकर टूथपेस्ट इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details