उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली - उन्नाव क्राइम खबर

यूपी के उन्नाव में रविवार रात रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुटी है.

डिलीवरी ब्वाय को गोली मार दी.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:44 AM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात डिलीवरी ब्वॉय को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं घायल की हालत नाजुक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है. बताया जा रहा है कि रुपये के लेनदेन को लेकर हुए आपसी विवाद के चलते एक शख्स ने उसे गोली मार दी. वहीं गोली मारने वाला व्यक्ति मौका पाकर कलेक्शन से आए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने बैग में 35 हजार रुपये होने की बात बताई है.

डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली.

डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली

  • मामला जनपद के बांगरमऊ नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक शख्स ने डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार दी.
  • गोली लगते ही युवक घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गया, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
  • लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया.
  • गोली मारने वाला व्यक्ति मौका पाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
  • गोली लगने से घायल गोपाल कृष्ण शुक्ला प्राइवेट संस्था में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है, उसका रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था.
  • दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि दूसरे व्यक्ति ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया हालांकि गोली युवक की जांघ को गोली छूकर निकल गई.
  • फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य बनी हुई है, डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
  • जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details