उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में नहर में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत - उन्नाव का समाचार

उन्नाव में नहर में नहाते समय दो दोस्त डूबने लगे. जिसमें एक किसी तरह से बाहर निकल गया. लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई.

पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत
पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत

By

Published : Jun 24, 2021, 3:48 AM IST

उन्नावः जिले में गर्मी से राहत के लिए 5 दोस्त नहर में नहाने के लिए निकले. इस दौरान दो दोस्त नहाते समय डूबने लगे. जिसमें से एक की मौत हो गई और एक बच निकलने में कामयाब हो गया. दोस्तों को डूबता देख बाकी के तीन दोस्त वहां से फरार हो गए. युवकों ने गांव में हादसे की जानकारी दी तो मौके पर ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं दमकल कर्मियों में से एक जवान और सफीपुर कोतवाली पुलिस के एक सिपाही ने युवक के लिए रेस्क्यू शुरू किया. कड़ी मशक्कत के 3 घंटों बाद उसकी मौत हो चुकी थी.

शारदा नहर में नहाने गए थे दोस्त

आपको बता दें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से निकली शारदा नगर में लिलौरी गांव के पास नहर पर बने पुल पर 5 दोस्तों ने दोपहर करीब 1 बजे गर्मी से राहत पाने के लिए पुल से पानी में छलांग लगा दी. किशोर धीरज और उसका दोस्त दुर्गेश पानी में डूबने लगा. डूब रहे दोस्तों की चीख पुकार सुनकर अन्य 3 साथी मौके से भाग निकले. इस बीच पानी की लहर के बीच किसी तरीके से दुर्गेश किनारे आ गया और उसकी जान बच गई. वहीं गांव पहुंचने पर युवकों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी तो अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-देह व्यापार का पत्नी ने किया विरोध तो मौलाना ने बंद करवा दी मासूम की दूध सप्लाई

सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग

वहीं सूचना पर बांगरमऊ से दमकल विभाग के जवान व सीओ सफीपुर डॉ बीनू सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं. डूबे किशोर की तलाश के लिए शुक्लागंज से गोताखोर बुलाए गए. इस बीच दमकल विभाग बांगरमऊ के लीडिंग फायरमैन विजय प्रताप सिंह और सफीपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल शेष नारायण दुबे जान की बाजी लगाकर डूबे किशोरों की तलाश के लिए पानी में उतर पड़े. घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर जवानों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर धीरज का शव निकाल दिया है. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details