उन्नाव:जिले में भाजपा नेता आशुतोष शुक्ला ने दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि शादी समारोह में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ बीजेपी नेता के सीने पर पिस्टल तान दी, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान फायर मिस हो जाने से उनकी जान बच गई. लोगों के दौड़ाने पर हमलावर भाग खड़े हुए और उन्होंने खुद और अपनी गाड़ी में छिपकर जान बचाई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी नेता ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
- बीजेपी नेता आशुतोष शुक्ला जो कि 2007 में हड़हा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.
- बीजेपी नेता आशुतोष शुक्ला बुधवार की शाम बारा सगवर थाना क्षेत्र के बारा गांव में भाजपा कार्यकर्ता दीपक द्विवेदी बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
- सोनू सिंह नाम का युवक अपने एक साथी के साथ उनके पास पहुंचा और मुलाकात की.
- सोनू सिंह ने पिस्टल निकालकर बीजेपी नेता के सीने पर दागना चाहा, लेकिन फायर मिस हो जाने से वह बाल-बाल बच गए.
- घटना से शादी समारोह में भगदड़ मच गई और हमलावर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.