उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायके जाने के लिए घर से निकली विवाहिता का शव पटरी किनारे मिला - ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप

उन्नाव में ससुराल से मायके जाने के लिए निकली महिला का रक्तरंजित शव पटरी के किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
नवविवाहिता की हत्या

By

Published : Oct 23, 2022, 1:55 PM IST

उन्नाव: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हुलासी कुआं के पास से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे रविवार को एक विवाहिता का रक्तरंजित शव पड़ा मिला. विवाहिता अपने देवर के साथ शनिवार को मायके जाने के लिए निकली थी. लेकिन, घर नहीं पहुंची. विवाहिता के मायके वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.

बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हुलासी कुमार तकिया मार्ग पर उल्लू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, शव मिलने के बाद विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़े-हॉस्पिटल स्टाफ और मृतक के परिजनों में नोकझोंक, हंगामा

मृतका के परिजन ने बताया कि कल ससुराल से उनकी बेटी मायके आ रही थी. देर शाम होने पर भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया. रविवार सुबह परिजनों को उनकी बेटी का रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी मिली. परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया. फतेहपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच में पुलिस जुटी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या, ससुराली फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details