उन्नाव: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हुलासी कुआं के पास से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे रविवार को एक विवाहिता का रक्तरंजित शव पड़ा मिला. विवाहिता अपने देवर के साथ शनिवार को मायके जाने के लिए निकली थी. लेकिन, घर नहीं पहुंची. विवाहिता के मायके वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हुलासी कुमार तकिया मार्ग पर उल्लू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, शव मिलने के बाद विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.