उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप - उन्नाव की ताजी खबर

उन्नाव में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
कल से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला परिजनों ने गांव के चार लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप

By

Published : Oct 22, 2022, 2:52 PM IST

उन्नावः बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंघूपुर बेरियागाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक बीते शुक्रवार को घर से कहीं जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह लापता हो गया. युवक का शव ग्राम बेरियागाड़ा रोड पर स्थित एक पेड़ की डाल के सहारे गमछे के फंदे से लटका मिला. मृतक के पिता ने तहरीर में गांव के ही चार लोगों पर रंजिश के चलते युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूचना के मुताबिक राजू पुत्र नन्हा पड़ोसी ग्राम फरीदपुर कट्टर थाना कोतवाली बांगरमऊ का मूल निवासी है. वह परिवार सहित पड़ोसी ग्राम सिंघूपुर बेरियागाड़ा में रहता है. उसका छोटा बेटा राहुल चंडीगढ़ में रहकर मकानों में पीओपी का काम करता था. राहुल बीते शुक्रवार को चंडीगढ़ से घर आया था. घर आने के बाद सुबह करीब 10:30 बजे साइकिल लेकर कहीं जाने के लिए वह निकला था. शाम तक घर न आने पर पिता ने युवक की खोजबीन शुरू की. उसकी साइकिल एक दुकान में खड़ी मिली.

दुकानदारों ने बताया कि राहुल शुक्रवार की सुबह मौसी के लड़के गोलू पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नया पुरवा मजरा फरीदपुर कट्टर के साथ बाइक से कहीं गया था. शनिवार को सुबह ग्रामीणों ने राहुल का शव सिंघूपुर बेरियागाड़ा मार्ग के किनारे स्थित पेड़ की डाल के सहारे गमछे के फंदे से लटकते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता राजू ने गांव के ही सतीश, अरविंद व राजेश पुत्र गण लक्ष्मी नरायन और दन्नू पुत्र महेश के खिलाफ पुत्र की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक राहुल के बड़े भाई जय सिंह ने बताया कि राहुल अपने पास कभी गमछा नहीं रखता था. जिस गमछे से उसके भाई राहुल का शव पेड़ की डाल से लटका मिला है, वह गमछा भी उसके परिवार के किसी सदस्य का नहीं है. पिता ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक उसके पुत्र राहुल से मोबाइल पर बात होती रही लेकिन देर शाम उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मृतक के भाई ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ओपी राय से घटना की जांच कर हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ेंः स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज, यात्रियों की आवाजाही पर रोक, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details