उन्नाव: जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के तकिया चौकी के पास से एक दुकानदार 2 दिन पहले लापता हो गया था. इसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. शनिवार को दुकानदार का शव तकिया चौराहे के पास दुकानों के पीछे मिला. शव (dead body of man found in unnao) मिलने से परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया.
उन्नाव में दो दिन से लापता दुकानदार का शव मिला, परिजनों ने लगाया जाम
12:58 September 17
उन्नाव में दो दिन से लापता दुकानदार का शव मिलने से परिजनों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया.
बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र (unnao fatehpur 84 police station) के तकिया चौकी से कुछ ही दूरी पर शनिवार को एक दुकानदार का शव (dead body of man found in unnao) मिला है. मृतक का नाम समीम बताया जा रहा है और वह तकिया गांव का रहने वाला था. समीम मकई के भुट्टे का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता था. मृतक समीम का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है.
पढ़ें-यूपी में पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान हुई मौतें, देखिये क्या कहते हैं NHRC के आंकड़े
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आक्रोशित लोगों ने बांगरमऊ लखनऊ मार्ग (blocked on Bangarmau Lucknow road in unnao) पर जाम लगा दिया. इससे बांगरमऊ लखनऊ जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी मौलवी ने पीड़िता से किया निकाह, कोर्ट में बयानों से मुकरी पीड़िता