उन्नावःकहते हैं कि प्यार करने वालों को दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है. वे एक-दूसरे के साथ जीने और एक-दूसरे के साथ ही मरने की कसमें खा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी. वहीं, मंगलवार को उसका शव प्रेमी के शव के साथ मिला. गौरतलब है कि प्रेमी अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थितरसूलाबाद चौकी अंतर्गत जखैरा गांव का है. जखैरा गांव में नहर के पास मंगलवार को बगीचे में आम के पेड़ के पास प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के बाद दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, आसीवन थाना इंचार्ज अखिलेश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कायमपुर गांव के रहने वाले एक युवक कुछ दिनों पहले किसी गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था. पिता ने बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा युवक के खिलाफ दर्ज कराया था. पुलिस ने 16 मार्च 2023 को युवक को पकड़कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया था. 1 मई को युवक जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. वहीं, किशोरी के पिता ने सोमवार को दोबारा तहरीर दी कि उनकी बेटी को दोबारा वही युवक भगा ले गया है. शाम से बेटी लापता है.