उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाग में झूलता मिला प्रेमी युगल का शव, ये है इस सनसनीखेज घटना की हकीकत - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक बाग में प्रेमी युगल का शव फंदे से झूलता मिला. आत्महत्या का ये मामला सामने आने के बाद इलाके में मची सनसनी.

बाग में मिला प्रेमी युगल का शव
बाग में मिला प्रेमी युगल का शव

By

Published : Nov 30, 2021, 7:16 PM IST

उन्नाव : उन्नाव जिले में एक प्रेमी युगल का शव बाग में फंदे से लटकता मिला है. एक साथ दो शवों को बाग में लटकता देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. चंद पलों में ही ये खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबिन करने में जुट गई है.

दरअसल, यह घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीगंज गांव का है. मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक-युवती ने शादी की बात अपने परिजनों से की थी. लेकिन परिवार वालों ने इसका विरोध किया था. जानकारी ऐसी है कि अलग-अलग जाति होने की वजह से परिजन शादी से इनकार कर रहे थे. इसके बाद युवक-युवती ने साथ जीने व मरने की ठानी ली. मंगलवार को दोनों बगीचे में फांसी लगाकर जान दे दी. पूलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक प्रेमी युगल की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या ही मान रही है. कुछ ग्रामीण ऑनर किलिंग का भी अंदेशा जता रहे हैं.

बाग में मिला प्रेमी युगल का शव

बता दें, उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के मिश्रीगंज के रहने वाले बसंत का भांजा सौरभ का कानपुर की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा आशिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी- प्रेमिका दोनों को एक दूसरे को काफी दिनों से जानते थे. प्रेमिका 30 घंटे से घर से गायब थी. परिजनों ने जूही थाना कानपुर में सोमवार को बेटी के गायब होने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मंगलवार सुबह दोनों के शव एक ही फंदे पर लटकते मिले तो इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी ऐसी है कि जातीय बंधन के चलते स्वजन शादी के लिए मना कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की सुबह आशिका घर से स्कूल जाने की बात कह निकली थी. उधर, सौरभ भी घर से अपने मामा की बाइक लेकर सोमवार को ही निकला था. दोनों के स्वजन उनके घर न आने से परेशान थे. इसके बाद मंगलवार सुबह दोनों के शव मिश्रीगंज निवासी शैलू के बाग में पेड़ से लटके मिले.

इसे भी पढ़ें-पत्नी को जुए में हारा पति, 2 लाख रुपये नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक

मामले में SP ने बताया कि प्रेमी युगल के शव मिले हैं. शव पोस्टमार्टम को भेज दिये गए हैं. परिजनों की तरफ से जैसी तहरीर मिलेगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details