उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नाबालिग लड़की का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - उन्नाव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार से लापता एक नाबालिग लड़की का शव मंगलवार को मिला. परिजनों की ओर से दी गई नामजद तहरीर पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

etv bharat
लापता लड़की का मिला शव.

By

Published : Jan 29, 2020, 2:08 AM IST

उन्नाव:मौरावा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक नाबालिग लड़की लापता हो गई. काफी खोजने के बाद भी नाबालिग का पता न चलने पर परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी. मंगलवार की शाम पुलिस को नाबालिग लड़की का शव खेत में पड़ा मिला. किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

जानकारी देते एसपी विक्रांतवीर.

मौरावा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई. परिजनों ने नाबालिग को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की शाम परिजनों ने मौरावा थाना में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने एक युवक को नामजद करते हुए उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया. मौरावा पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई. शाम करीब 5 बजे किशोरी का शव गांव से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में पड़ा मिला.

इसे भी पढ़ें-भदोही: कालीन कंपनी के मालिक ने महिला बुनकर से किया दुष्कर्म

सूचना पर एसपी विक्रांतवीर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीमों के अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details