उन्नाव:शनिवार देर शाम नहर में नहा रहे 2 युवक डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद युवक ने दोस्तों के डूबने की जानकारी ग्रामीणों के परिजनों को दी. दोनों दोस्तों के डूबने का लाइव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं घटना के जानकारी पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम 16 घंटे के सर्च अभियान में लापता युवक का पता नहीं लगा सके.
वहीं सोमवार को घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर सोनीक स्टेशन के पास नहर में लगे जाल में शव आकर फंस गया, जहां ग्रामीणों ने अजगैन कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव निकालकर फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी से संपर्क किया. मृतक के पिता ने शव को अपने बेटे विजय के रूप में शिनाख्त की. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.