उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बहू की मौत की नहीं सुलझी गुत्थी, सवालों के घेरे में पुलिस

जिले में मंगलवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पर गोली लगने से हुई बहू की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित परिवार के 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है, लेकिन हत्या या आत्महत्या की पहेली अभी भी पुलिस सुलझा नहीं पाई है.

By

Published : May 17, 2019, 10:02 AM IST

: पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बहू की मौत

उन्नाव:बंदूहर मोहल्ले के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नू सिंह की बहू ज्योति की रहस्यमय तरीके से मंगलवार को गोली लगने से मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के 2 दिन बाद अभी भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

मंगलवार को हुई थी मौत.
  • बेटी की मौत की खबर मिलते ही रायबरेली से ज्योति के परिजन उन्नाव पहुंचे.
  • परिजनों की तहरीर के आधार पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया.
  • हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
  • वहीं पुलिस पोस्टमार्टम होने के लगभग 24 घंटे बाद अभी भी रिपोर्ट न मिलने की बात कह रही है. उसके बाद नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है.

पुलिस पर सवाल

  • वहीं इस घटना को लेकर पुलिस भी कटघरे में नजर आ रही है.
  • जिस लाइसेंसी रिवाल्वर की गोली से ज्योति की मौत हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख के उस लाइसेंसी रिवाल्वर को आखिरकार आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव से पूर्व जमा क्यों नहीं कराया गया.
  • ईटीवी भारत की टीम ने जब क्षेत्राधिकारी सदर से इस पर सवाल किए तो क्षेत्राधिकारी ने कहा सबके असलहे नहीं जमा किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details