उन्नावःबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत के बाद मंगलवार को आईजी लक्ष्मी सिंह घटना स्थल पर पहुंची. आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना से जुड़े परिवार और आरोपियों से पूछताछ की. आईजी के निरीक्षण के समय एसपी दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे. आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नामजद 2 आरोपियों से पूछताछ की है. लड़की के पिता के बयान भी भिन्न हैं. हर स्थिति को देखते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं, प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान को लेकर आईजी ने कहा कि डॉक्टरों से इसकी भी जांच करवाई जा रही है.
आईजी ने बताया कि जैसा घटना क्रम बताया जा रहा है, मौके पर मिले सबूत उसके अनुरूप मैच नहीं करते हैं. आईजी ने बताया कि जल्द ही इस मामले के तह तक पहुचेंगे. जहां तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जो इंजरी आयी है, सर पटकने से सबूत पाए गए हैं. वहां से फोरेसिंक एविडेंस लिए गए हैं.