उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित किशोरी हत्या कांडः आईजी बोलीं-घटना क्रम और सबूत मैच नहीं कर रहे

उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह घटना स्थल का निरीक्षण किया. आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नामजद 2 आरोपियों से पूछताछ की है.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना स्थल का किया निरीक्षण.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना स्थल का किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 7, 2022, 9:22 PM IST

उन्नावःबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत के बाद मंगलवार को आईजी लक्ष्मी सिंह घटना स्थल पर पहुंची. आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना से जुड़े परिवार और आरोपियों से पूछताछ की. आईजी के निरीक्षण के समय एसपी दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे. आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नामजद 2 आरोपियों से पूछताछ की है. लड़की के पिता के बयान भी भिन्न हैं. हर स्थिति को देखते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं, प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान को लेकर आईजी ने कहा कि डॉक्टरों से इसकी भी जांच करवाई जा रही है.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटना स्थल का किया निरीक्षण.

आईजी ने बताया कि जैसा घटना क्रम बताया जा रहा है, मौके पर मिले सबूत उसके अनुरूप मैच नहीं करते हैं. आईजी ने बताया कि जल्द ही इस मामले के तह तक पहुचेंगे. जहां तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जो इंजरी आयी है, सर पटकने से सबूत पाए गए हैं. वहां से फोरेसिंक एविडेंस लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से हत्या

गौरतलब है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक दलित परिवार की 13 साल की किशोरी रविवार रात अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी. लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. परिजनों ने बांगरमऊ पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी थी. सोमवार सुबह गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर उन्नाव बालामऊ रेल मार्ग पर पटरी के किनारे किशोरी का शव मिला था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार को पीएम रिपोर्ट में मासूम के सिर की 2 हड्डियां टूटी, सिर गर्दन और छाती समेत 8 जगहों पर चोट मिलने का खुलासा हुआ था. किशोरी के चाचा ने गांव के ही युवक पर रेप की आशंका जाहिर करते हुए हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details