उन्नाव: जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर बच्चों के परिजनों में आपसी कहासुनी हो गई. इसके चलते दबंगों ने दलित युवक के घर में जो गांव के बाहर झोपड़ी डालकर रहता था उसमें आग लगा दी. आग लगने से युवक की झोपड़ी में रखा सामान और नकदी जलकर राख हो गई.
इसे भी पढ़े-साड़ी खराब निकलने पर महिला ने लगाई आग
कहासुनी के बाद दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग, सामान और नकदी जलकर राख - Dalit youth beaten up in Unnao
उन्नाव में बच्चों के बीच हुई आपसी कहासुनी के बाद दबंगों ने दलित युवक की पहले पिटाई की. इसके बाद उन्होंने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी. दलित के घर में रखा सामान और नकदी जलकर राख हो गई.
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पर अपराधी इस कदर बेखौफ है कि उन्हें पुलिस और कानून की जरा भी फिक्र नहीं है. गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में कन्हवापुर गांव के रहने वाले दबंगों ने बच्चों की आपसी लड़ाई को तूल देकर गांव के ही रहने वाले सुनील की दबंग रामकरण, इंदल और मनोहर ने पिटाई की. इसके बाद खेत में झोपड़ी डालकर रह रहे सुनील के घर में दबंगों ने आग लगा दी. इससे झोपड़ी में रखें कपड़े, नकदी और राशन सब जलकर राख हो गया. घर जलता देख ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गंगा घाट कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़े-मिर्जापुर रोडवेज बस में लगी आग, एक महिला की हालत गंभीर