उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की पीट पीटकर हत्या - दबंगों के युवक की पीटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दबंगों ने एक युवक की हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दबंगों ने युवक की पीटकर की हत्या.

By

Published : Oct 8, 2019, 2:13 PM IST

उन्नाव:जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले में दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि दबंग मृतक युवक से शराब पीने के पैसे मांग रहे थे, जो कि युवक ने नहीं दिए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दबंगों ने युवक की पीटकर की हत्या.
  • कंचन नगर निवासी प्रेमचंद उर्फ पप्पू का 22 वर्षीय बेटा रोहित 8 सितंबर को घर के बाहर गोलगप्पे खा रहा था.
  • इस दौरान तीन-चार युवक उसके पास पहुंचे और बताशा खिलाने के साथ ही शराब के पैसे मांगने लगे.
  • युवक के इनकार करने पर दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
  • दबंगों की पिटाई से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • मृतक के पिता ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
  • मृतक के पिता ने एसपी और डीजीपी को पत्र भेजा, लेकिन पुलिस फिर भी हरकत में नहीं आई.
  • सोमवार रात 12 बजे रोहित ने दम तोड़ दिया.
  • सूचना पर बिन्दा नगर चौकी इंचार्ज ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक की बहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राजू नाम के एक युवक ने उसके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इसके बाद छह-सात लोगों को लेकर दोबारा फिर से उसके भाई की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से उसके भाई के शरीर के अंदरूनी हिस्से में कई चोटें आ गई थीं. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की. राजू ने भी रोहित के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी, जिससे रोहित के परिवार वालों की गंगाघाट पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और आज रोहित की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details