उन्नावःनगरपालिका के जलकल विभाग में घुसकर एक सभासद और भाजपा नेता के जमकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दबंग यहीं नहीं रुके बल्कि जेई को अवैध असलहा दिखाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इससे जलकल विभाग में दहशत का माहौल बना हुआ है.
जल विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट. मारपीट करने वालों में सभासद प्रतिनिधि का पुत्र और भाजपा नेता के अलावा कांग्रेस सभासद शामिल हैं. पुलिस ने जेई की तहरीर पर 2 सभासदों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें-उन्नाव: तीसरे दिन भी एंबुलेस चालकों की हड़ताल जारी, मरीज परेशान
क्या है मामला-
- स्वच्छता अभियान के तहत शहर में बनाये गए वातानुकूलित शौचालय की मेजरमेंट बुक करने के निर्देश डीएम ने दिए थे.
- सभासद इसका विरोध करने के साथ ही एमबी न करने का लगातार दबाव बना रहे थे.
- जेई ने एमबी कर दी जिससे दबंग नाराज चल रहे थे.
- नाराज सभासदों ने अपने साथियों के साथ कार्यालय में तोड़फोड़ की और फाइलों को फाड़ दी.
- जेई का आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.
- साथ ही जेई ने मामले की जानकारी आली अधिकारियों को देते हुए कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है.