उन्नाव. पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के चलते जनपद की साइबर क्राइम की पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
दैनिक निरीक्षण के दौरान मंगलवार को उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने क्राइम ब्रांच स्थित साइबर सेल का औचक निरीक्षण किया. यहां साइबर सेल प्रभारी आइनुउद्दीन मौके पर उपस्थित नहीं मिले. वहीं, पुलिस अधीक्षक साइबर सेल के मामलों की प्रगति रिपोर्ट देखकर आग बबूला हो गए.