उन्नावः यूपी की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बीसी सखी" पर साइबर ठगों ने के निशाने पर आ गई है. जनपद में 12 बीसी सखियों के खातों से साइबर ठगों ने सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए निकाल लिए हैं. बीसी सखियों की शिकायत पर एनआरएलएम विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की थी. जिससे गांवों में बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिये सरकार ने बीसी सखियों की तैनाती की थी. इससे प्रत्येक गांवो में एक महिला को रोजगार मिल मिलता है. बीसी सखियों की वजह से ग्रामीणों को बैंकिंग कार्यों के लिए बैंक भागने दौड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि बीसी सखियां आधार कार्ड के माध्यम से 10000 रूपये तक खाते में जमा तथा निकासी करा सकती हैं. इसके अलावा एटीएम कार्ड के माध्यम से भी वह जमा तथा निकासी कर गांव के लोगों का खाता भी खुलवा सकती हैं. बीसी सखियां ग्रामीणों को समय पर पैसा दें, इसके लिए सरकार ने बीसी सखियों के खाते में पैसे भी जमा कराए थे.
प्रदेश के 11 जिलों में काम कर रहे फिनो बैंक में 5000 से अधिक बीसी सखियां काम करती हैं. जिसमें केवल उन्नाव में 625 बीसी सखियां कामकाज करती है. उन्नाव में प्रतिदिन 40 लाख रुपए तक ट्रांजैक्शन बीसी सखियों के माध्यम से किया जाता है. इसके अलावा प्रदेश के पांच अन्य बैंकों से 17 हजार से अधिक बीसी सखियां जुड़कर रोजगार पाई हैं. सरकार का प्लान है कि आने वाले समय में 58,000 बीसी सखियों को ट्रेनिंग दिया जाएगा.