उन्नाव: जिले के मौरावां थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान लगातार जारी है. वहीं वन विभाग के अधिकारी इस कटान से अनजान बने हुए हैं. रविवार को संदाना गांव में एक शख्स द्वारा प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ कटवाए जा रहे थे. वहीं सूचना पर पहुंची मौरावा पुलिस पेड़ की कटान करवा रहे ठेकेदार और लेबरों को पकड़कर थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें:- EXCLUSIVE: नक्सलियों ने 'जिंदा लाश' बना दिया और सरकार है कि इन्हें 'जीने' नहीं दे रही