उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर सरेराह गोली मार दी. गोली प्रधान के कंधे को छूती हुई निकल गई, जिससे प्रधान बाल-बाल बच गये. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को सीएचसी बिछिया में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.
अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली. बेखौफ बदमाशों ने मारी गोलीउन्नाव में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. अपराधियों ने घर जा रहे जगेथा गांव के पूर्व प्रधान को रास्ते में रोककर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना पुरवा मंगतखेड़ा मार्ग की है जहां पूर्व प्रधान रामखेलावन लोधी उन्नाव शहर से अपने गांव जगेथा जा रहे थे. तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गनीमत रही गोली उनके बांये कन्धे को छूते हुए निकल गई और छर्रे उनके कंधे में लगे. इसे भी पढ़ें:-टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें, बड़ा हादसा टला
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को सीएचसी बिछिया में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बदमाश एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर उन्नाव पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
पुलिस ने मामले की तहरीर पर जांच शुरू कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एम पी शर्मा, सीओ