उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की फोटो खींच रहे तीन युवकों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला - बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह

उन्नाव में एक युवक महिलाओं की फोटो खींच रहा था. फोटो खींचने को लेकर गांव के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से युवक पर हमला बोल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 10:49 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरसेनी में एक युवक द्वारा महिलाओं की फोटो खींचने को लेकर दो भाइयों समेत तीन लोगों पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से करीब 6 बाइक सहित दो असलहे भी बरामद किए है. पीड़ित पक्ष ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम सुरसैनी निवासी एक युवक कर्बला में मोबाइल से महिलाओं की फोटो खींच रहा था. आरोप है कि फोटो खींचने को लेकर गांव के शाहनूर , रिजवान इलियास आदि समेत 6 लोग बाइक से आ धमके और लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से सादमान,अमन व अल्तमश तीनों युवकों पर हमला बोल दिया. हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

इसे भी पढ़े-Crime News : डायरी के 51 पन्नों में छिपा है पवन की मौत का राज, आत्महत्या का कारण तलाश रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल की ओर जाते एक वाहन को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो वाहन में बैठे युवकों के कब्जे से अवैध असलहे बरामद हुए. घायल सादमान ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी. पुलिस ने घटना कि एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है. उधर घटना में शामिल करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी है.

घटनास्थल पर पहुंचे बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पति के दोस्त ने बीजेपी की महिला नेता की अश्लील फोटो की वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details