उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग प्रेमिका के साथ रहने के लिए रची खुद के अपहरण और हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा - उन्नाव में खुद के अपहरण व हत्या की साजिश

उन्नाव पुलिस ने खुद के अपहरण और हत्या की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, युवक के साथ बरामद किशोरी को उसके परिजनों को सौप दिया है.

खुद के अपहरण और हत्या की साजिश
खुद के अपहरण और हत्या की साजिश

By

Published : Jul 8, 2023, 5:12 PM IST

प्रेमिका के साथ रहने के लिए रची थी खुद के अपहरण और हत्या की साजिश

उन्नाव:जनपद के बिहार थाना पुलिस को 27 जून को एक लड़के के पिता थाने में तहरीर दी थी. जिसमें कहा था कि उनके 21 साल के बेटे का किसी ने अपहरण करके हत्या कर दी है. इसके बाद लड़के के परिजनों ने सड़क को जाम करते हुए हंगामा किया था. पिता ने जिन लोगों पर अपने बेटे को मारने और अपहरण करने का आरोप लगाया था. उन लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनकी 15 साल की बेटी को इनका लड़का बहला-फुसला कर अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए भगा ले गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इसी बीच शनिवार को पुलिस ने षड्यंत्र रचने वाला लड़का पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

बिहार थाना क्षेत्र में 27 जून को एक गांव निवासी ग्रामीण ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी को सोहनलाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. लड़की के पिता ने विजय कुमार, अनुपम, सर्वेश व उमापति पर भी सोहनलाल का साथ देने का आरोप लगाया. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जैसे ही सोहनलाल के परिजनों को मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिली तो वो लोग भी थाने पहुंच गए. लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा सोहनलाल (21) लापता है, जिसकी हत्या लड़की के परिजनों ने कर दी है. पुलिस ने लड़के पक्ष के लोगों की भी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की.

अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शेखर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान बिहार थाने की पुलिस ने शनिवार को सोहनलाल को गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. सोहनलाल ने खुद के अपहरण व हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है. पूछताछ में सोहनलाल ने बताया कि नाबालिग किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह किशोरी के साथ शादी करना चाहता है. लेकिन, किशोरी के परिवारीजन शादी की बात से सहमत नहीं थे. जिसके कारण उसने खुद के अपहरण और हत्या की साजिश रची. उसने निडिल लगी सिरिंज से खुद का खून निकाल कर अपनी दुकान में गिरा दिया. इसके बाद अपनी शर्ट में भी खून लगाकर वहीं पर रख दी. इसके बाद वह किशोरी को अपने साथ भगा कर ले गया.

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शेखर सिंह ने बताया कि 27 जून को लड़की और लड़के पक्ष से मुकदमे दर्ज कराए गए थे. उसमें लड़के पक्ष का जो मुकदमा था वह फर्जी पाया गया है. वहीं, लड़की को बयान के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में कर रही है.पुलिस ने सोहनलाल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: 3 साल की बच्ची को मारने के लिए मुंह बांधकर कुएं में फेंका, पुलिस और ग्रामीणों ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details