उन्नाव:जनपद के बिहार थाना पुलिस को 27 जून को एक लड़के के पिता थाने में तहरीर दी थी. जिसमें कहा था कि उनके 21 साल के बेटे का किसी ने अपहरण करके हत्या कर दी है. इसके बाद लड़के के परिजनों ने सड़क को जाम करते हुए हंगामा किया था. पिता ने जिन लोगों पर अपने बेटे को मारने और अपहरण करने का आरोप लगाया था. उन लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनकी 15 साल की बेटी को इनका लड़का बहला-फुसला कर अपराधिक षड्यंत्र रचते हुए भगा ले गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इसी बीच शनिवार को पुलिस ने षड्यंत्र रचने वाला लड़का पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
बिहार थाना क्षेत्र में 27 जून को एक गांव निवासी ग्रामीण ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी को सोहनलाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. लड़की के पिता ने विजय कुमार, अनुपम, सर्वेश व उमापति पर भी सोहनलाल का साथ देने का आरोप लगाया. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जैसे ही सोहनलाल के परिजनों को मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिली तो वो लोग भी थाने पहुंच गए. लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा सोहनलाल (21) लापता है, जिसकी हत्या लड़की के परिजनों ने कर दी है. पुलिस ने लड़के पक्ष के लोगों की भी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की.