उन्नावः उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह रफ्तार का कर देखने को मिला. इस कहर में एक तेज रफ्तार बस ने अपने आगे चल रहे डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में डीसीएम पर सवार लगभग 24 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं मौके पर पहुंची बचाव टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. अन्य को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि आज उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 252 पर उस समय चीख़ पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही डीसीएम को टक्कर मार दी. बस की रफ्तार तेज होने के चलते डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डीसीएम में सवार लगभग 24 लोग घायल हो गए. वहीं, जैसे ही इस हादसे की सूचना यूपीडा की टीम को मिली मौके पर पहुंच गई.
टीम ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. इसमें एक डीसीएम का चालक भी है, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब आलमबाग लखनऊ से इटावा जा रही थी. डीसीएम में लगभग 35 लोग सवार थे. सभी लोग भंडारे में कैटरिंग का काम करने के लिए जा रहे थे तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास स्थित किलोमीटर संख्या 252 पर वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.
बांगरमऊ सीओ विजय आनंद ने बताया कि आज सुबह थाना बेहटामुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 252 पर बस जो लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी, जो आगे चल रहे डीसीएम से टकरा गयी. डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया.