उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव और हाथरस में दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, 31 सवारियां घायल - हाथरस की न्यूज

उन्नाव और हाथरस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 31 सवारियां घायल हो गईं. कई सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:04 PM IST

उन्नाव/हाथरसः उन्नाव और हाथरस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 31 सवारियां घायल हो गईं. कई यात्रियों की हालत गंभीर है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. कई गंभीर रूप से घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डग्गामार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे बस में सवार 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उप जिलाधिकारी बांगरमऊ शुभम यादव ने बताया कि मिनी बस जो उन्नाव से हरदोई सवारियां लेकर जा रही थी रास्ते में पेड़ से टकरा गई. बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से चार यात्रियों को फतेहपुर 84 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जा रहा है. 14 यात्रियों की हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

हाथरस में बस पलटने से 17 यात्री घायल
हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एनएच पर गांव हुसैनपुर के पास भट्टा मजदूरों को उन्नाव से चंडीगढ़ लेकर जा रही बस ट्रक को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों में करीब 17 यात्री घायल हो गए. उनमें से छह यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. क्रेन की मदद से बस को खाई से निकालकर सड़क किनारे खड़ा किया गया. इस बीच मौके पर करीब 2 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा. सीओ डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि बस एनएच के प्लांट के नजदीक पलटी है. सभी यात्री खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि बस गलत साइड से आ रही थी. ट्रक को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे पलट गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. यात्री राजेश ने बताया कि बस उन्नाव से चंडीगढ़ के लिए चली थी. हादसा ट्रक के सामने आने पर उसे बचाने के चक्कर में हुआ है. कई लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढे़ंः पत्नी की हत्या कर रात में शव के बगल में सोया पति; सुबह पिता को डांटकर भगाया, कमरे का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

ये भी पढ़ेंः अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details