उन्नाव: जिले में चोरों ने लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर गए. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक पोस्ट ऑफिस की तिजोरी में रखा लगभग 16 लाख रुपये चोर चुरा ले गए. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में पुलिस टीमें मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित ऋषि नगर गाजी खेड़ा में रतन पांडे के घर में कई सालों से पोस्ट ऑफिस चल रहा है. गुरुवार को जब सहायक पोस्ट मास्टर आशीष चंद्र गौड़ ने ऑफिस खुलवाया तो देखा पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. इसके साथ ही तिजोरी का ताला खुला मेज पर रखा है. इसके बाद जब उन्होंने तिजोरी के अंदर देखा तो अंदर के भी दो ताले टूटे हुए थे और सारा पैसा गायब था. यह देखकर आशीष के होश उड़ गए और उन्होंने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी.
पोस्ट ऑफिस में चोरी, तिजोरी का ताला तोड़कर 16 लाख रुपये चुरा ले गए चोर
यूपी के उन्नाव में चोरों ने पोस्ट ऑफिस से लाखों रुपये चोरी (Theft from post office in Unnao) कर फरार हो गए. कर्मचारी सुबह जब ऑफिस खोलने पहुंचे तो चोरी का पता चला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 16, 2023, 4:17 PM IST
मौके पर पहुंचे गंगाघाट कोतवाली इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी. जिसको लेकर वह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. आसपास के कैमरे चेक किया जा रहा है. सहायक पोस्ट मास्टर आशीष ने बताया कि गुरुवार को जब उन्होंने ऑफिस खोला तो देखा कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है. बुधवार को जमा हुए आरडी, फिक्स डिपॉजिट, कन्या सुमंगला योजना व दैनिक जमा निकासी का कुल 16 लाख रुपये तिजोरी में रखा था, जिसे किसी ने चुरा लिया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी, 18 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार