उन्नाव:जनपद के बांगलमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. कार में सवार 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दंपति की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
गोरखपुर जनपद के थाना गोला बाजार निवासी कुंदन अपनी पत्नी साधना, पुत्र रवि, पुत्री कात्यायनी तथा बड़े भाई दुर्गेश और पड़ोसी प्रशांत और एक अन्य युवक के साथ कार से मथुरा-वृंदावन तथा राजस्थान के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने निकले थे. उनकी कार गोला बाजार निवासी लक्ष्मण प्रसाद चला रहा था. सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के बाद वह घर लौट रहे थे. कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गहर पुरवा के निकट पहुंची थी. इसी दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में सातों लोग कार के अंदर ही फंस गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने आनन-फानन में कार की खिड़की तोड़कर सभी घायल श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. साथ ही एंबुलेंस की मदद से सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया.