उन्नावः जिले में खेत में सो रहे किसान की हत्या कर दी गई है. जानकारी पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंचे सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया है.
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र गंगा बैराज चौकी के अंतर्गत कनिकामऊ गांव के रहने वाले छोटेलाल उर्फ पहाड़ी फसल की देखरेख करने के लिए खेत में सोते थे. शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने छोटेलाल के हत्या कर दी. रविवार सुबह आसपास के खेतों में पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन घटना की जानकारी गांव के लोगों ने परिजनों को दी. खेत पहुंचे परिवारीजनों ने शव देखा तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
मर्डर की सूचना मिलते ही गंगाघाट कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में जांच की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई है.