उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली, पुलिस से बताया था जान का खतरा

उन्नाव के एक पत्रकार मनु अवस्थी को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पत्रकार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत भी की थी.

Unnao Journalist Manu Awasthi shot
Unnao Journalist Manu Awasthi shot

By

Published : Jun 25, 2023, 10:25 AM IST

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

उन्नावःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक पत्रकार को गोली मार दी गई. अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र में स्थित शराब मिल के पास उस पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए. गोली लगने से पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया. वहां पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पत्रकार ने अपनी जान का खतरा भी बताया था.

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पीडी नगर मोहल्ले में रहने वाला मन्नू अवस्थी (25) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मनु के दाहिने कंधे में लगी है. उसे गंभीर हालात में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर हैलेट रेफर कर दिया. क्षेत्र के शराब मिल के पास से लॉक्ड अवस्था में मनु की स्कूटी बरामद की गई है. साथी ही मौके से पुलिस ने 32 बोर का खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पत्रकार मनु अवस्थी ने पहले ही अपनी जान का खतरा बताया था. तब उसने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस बारे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी. साथ ही मुन को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई थी. हालांकि, मनु पर गोली चलने के दौरान सुरक्षाकर्मी उसके साथ थे या नहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंःपान व्यवसायी को गोली मारने वाले गुड्डू पाठक ने किया सरेंडर, 10 दिनों तक खाक छानती रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details