उन्नावःजिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्रमें सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया.एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, आगरा में राजस्थान के एक डाक कावड़ दौड़ते-दौड़ते अचानक सड़क पर गिर और उसकी मौत हो गई. कांवड़िया सोरों गंगा जी से डाक कावड़ लेकर भोला सैंपऊ (राजस्थान) जा रहा था.
उन्नाव में एक्सीडेंटःहादसा जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में जनता ढाबे के पास हुआ है. थाना दही से पुरवा की तरफ जा रहे एक डंफर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक सरवन यादव (18) पुत्र देशराज यादव, रमेश गौतम (36) पुत्र हीरालाल और अंकित शुक्ला (40) पुत्र सुरेश शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पुलिस के साथ धक्का-मुक्कीः आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगाने का प्रयास भी किया. मौके पर मौजूद सीओ पुरवा ने डंफर को कब्जे में लेकर परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.