उन्नाव/आगरा: उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में पीछ से तेज रफ्तार की बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में एक ट्रक ने टेंपो को रौंद दिया. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया किसदर कोतवाली क्षेत्र के मोहारी कारोवन निवासी दो सगे भाई संदीप और कुलदीप बाइक से शुक्लागंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राजधानी के करोवन मोड़ के पास तेज रफ्तार उनकी बाइक अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में संदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आगरा में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के आगर अलीगढ़ मार्ग पर अमूल दूध लेकर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा थी. इसी दौरान सवारियों से भरे एक टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में टेंपो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.