उन्नाव:जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले धूमधाम से शादी कर नई जिंदगी शुरू करने वाले युवक ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया.पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शादी के दूसरे दिन ही युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या करने की बात परिजनों के गले नहीं उतर रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक की मौत पर रोते- बिलखते परिजन पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुम्भारी खुर्द गांव निवासी रमेश गौतम का बेटा दीपू गौतम (30) बुधवार सुबह घर से शौच जाने की बात कहकर निकला था. वहीं, रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने शारदा नहर की पुरवा ब्रांच पर पटरी के पास दीपू का शव देखा तो परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन दीपू का शव देखर सन्न रह गए. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शादी के दूसरे दिन युवक ने की आत्महत्या परिजनों के मुताबिक दीपू की शादी 22 अक्टूबर को माखी थाना क्षेत्र के बलवंत खेड़ा गांव निवासी आरती गौतम से हुई थी. मंगलवार की दोपहर आरती को उसके परिजन विदा करा कर ले गए थे. पिता रमेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दीपू काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली है.
दीपू दो भाई दो बहनों में सबसे छोटा था. बेटे की मौत से आहत पिता रमेश, मा रामश्री व बड़ा भाई सूर्यभान सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बेटे की मौत की खबर पत्नी आरती और परिजनों को दे दी है. प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पिता ने बेटे के मानसिक तनाव होने की तहरीर दी है.
यह भी पढे़: बीएचयू की शोध छात्रा ने जमुना हॉस्टल में की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
यह भी पढे़: Murder in Bahraich: पत्नी को लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला, फिर कर ली आत्महत्या