उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बबूल के जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच - उन्नाव युवती जंगल हत्या

उन्नाव के माखी इलाके में बबूल के जंगल में युवती का शव (Unnao forest girl dead body) मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्नाव
उन्नाव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 5:29 PM IST

उन्नाव :जिले के माखी थाना क्षेत्र में सोमवार को बबूल के जंगल में 19 साल की युवती की लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

इलाके के ही गांव की है युवती :माखी थाना इंचार्ज वीर बहादुर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बिरसिंहपुर और पवई के बीच स्थित बबूल के जंगलों में एक युवती का शव मिला. शव देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. युवती इलाके के ही एक गांव की रहने वाली थी. उसकी उम्र 19 साल थी.

पुलिस को तलाशने हैं कई सवालों के जवाब :मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों से भी जानकारी जुटा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा. मामले में पुलिस को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. मसलन, युवती जंगल में कैसे पहुंची, उसे किसने मारा, किसने उसे बुलाया था, हत्या के पीछे की वजह क्या थी, परिवार की किसी से रंजिश. घटना के खुलासे के लिए पुलिस को इन सभी सवालों के जवाब तलाशने हैं.

यह भी पढ़ें :तीन दिन से लापता किशोर का शव बरामद, मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने की हत्या

कई महीने से जमीन में गढ़ा महिला का शव मिला, निकाला गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details