उन्नाव:जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हैरान करने वाला घटना सामने आई है. जहां एक गांव में दबंग युवक ने एक दलित परिवार पर डंडे से हमला बोल दिया. इस हमले में एक 4 साल की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि एक 11 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बिहार थाना क्षेत्र में स्थित भगोले खेड़ा गांव निवासी पूनम ने पुलिस को बताया कि उसकी 4 वर्षी बेटी सोनी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी गांव पहाड़पुर निवासी मनीष शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचे. जहां उसके परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे. विवाद के बीच गुस्साए मनीष ने उसकी मासूम बेटी पर डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.