उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता लड़की का शव गांव के बाहर तालाब में उतराता मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - उन्नाव के माखी थाना

उन्नाव में एक लड़की बुधवार से लापता थी. आज गुरुवार को उसका शव तालाब में पड़ा मिला. इस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 5:48 PM IST

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार से लापता लड़की का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक माखी थाना क्षेत्र में स्थित कलंदर खेड़ा गांव की रहने वाली सरोजिनी बुधवार के दिन से लापता थी. परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को गांव का ही रहने वाला एक युवक भगाकर ले गया था. इस पर दोनों पक्षों में बुधवार की देर रात मारपीट भी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था. जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, गुरुवार को जब गांव के लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि तालाब में लड़की का शव उतरा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़े-किशोरी से छेड़छाड़ में मारपीट और पथराव, 8 के खिलाफ केस, गांव में पुलिस तैनात

माखी थाना के प्रभारी वीर बहादुर ने बताया कि बुधवार रात कलंदर गांव के रहने वाले 2 पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर मारपीट करने और लड़की को भगाने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया गया था. दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. वहीं, आज सूचना मिली कि गांव के बाहर एक लड़की का शव पड़ा है. इसके बाद पर वह मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वीर बहादुर ने बताया कि इस घटना में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लड़की कल से लापता थी. जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को नहीं दी गई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़े-ज्ञानवापी प्रकरण : 1991 से चल रहा विवाद, वादी पक्ष कर रहा मजबूत साक्ष्य होने का दावा, जानिए कब क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details