उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के बाहर पड़ा मजदूर का शव, पत्नी ने दोस्त पर लगाया हत्या कर फेंकने का आरोप - उन्नाव में हत्या

उन्नाव में एक मजदूर का शव खेत में (dead body of laborer in unnao) पड़ा मिला. पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
उन्नाव में मजदूर का शव मिला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 7:00 PM IST

उन्नाव: जिले में बिहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला. गांव के बाहर शव पड़ा देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पत्नी ने गांव के रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव निवासी राजेश कुमार का शव शुक्रवार को गांव के बाहर खेत में पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने शव पड़े होने की सूचना मृतक राजेश की पत्नी रिंकी को दी. पत्नी रिंकी ने मौके पर पहुंच कर पति के शव को देखा और बिहार थाना पुलिस को दी. रिंकी ने पति की हत्या का आरोप मृतक राजेश के दोस्त राजू पर लगाया है. जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि राजेश खूब शराब पीता था. जिसके चलते उसकी मौत हो हुई है. इसके साथ ही उसका किसी बीमारी के चलते इलाज भी चल रहा था.

इसे भी पढ़े-साढ़े चार साल की दिव्यांग बेटी को जिंदा तालाब में फेंककर निर्दयी पिता ने कर दी हत्या, 4 दिन बाद गिरफ्तार

सीओ बीघापुर माया देवी ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र में स्थित ताजकपुर गांव में राजेश नाम के एक युवक का शव पड़ा हुआ पाया गया था. जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी के द्वारा एक गांव के युवक पर मौखिक रूप से हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बेटे की मौत के जुर्म में पत्नी को जेल भिजवाना चाहता था पति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुआ सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details