उन्नाव: जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बुधवार को न्याय न मिलने पर एक दलित युवक ने एएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक के आत्मदाह करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित भूले मऊ गांव निवासी श्रीश चन्द्र पासी का आरोप है कि साथ दबंगों ने जमीन विवाद में मारपीट की थी. इस मामले में गांव के ही लोगों के ऊपर एससी-एसटी और हत्या के प्रयास का शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वालों का केवल 151 में चालान किया. इस बात से परेशान पीड़ित बुधवार को एएसपी कार्यालय न्याय मांगने पहुंचा था. यहां कार्यालय पहुंचते ही पीड़ित ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. कार्यायल में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी और कंबल डालकर युवक को बचाया, लेकिन तब तक युवक काफी जल चुका था. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.
इस मामले में पीड़ित ने सीओ पुरवा पर आरोपियों के नाम हाटने के लिए तीन लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने बताया कि आज बहुत ही दुखद घटना हुई है. श्रीश चंद नाम के युवक ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया है. घटना किन कारणों से हुई है, उसकी जांच की जा रही है. भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसको लेकर भी प्लांनिंग की जा रही है.