उन्नाव:सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक दुकानदार से रंगदारी मांगने गया था और रंगदारी न देने पर उसने दुकानदार पर फायर झोंक दिया. इससे दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई. वहीं, फायर कर युवक मौके से भाग गया. पुलिस ने जांच पड़ताल की. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांधीनगर मोहल्ले में भरत सिंह एक बैटरी की दुकान चलाता है. देर रात भरत सिंह दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहा था, तभी अचानक गांधीनगर का ही रहने वाला धर्मपाल दुकान पर आया और कहने लगा कि तुम ब्याज में बहुत कमा रहे हो मुझे महीने का 20000 रुपये तुरंत दो. नहीं तो अच्छा नहीं होगा. भरत सिंह ने पैसा देने से मना किया तो धर्मपाल ने जबरदस्ती पैसे लेने की बात कही. इसका भरत सिंह ने जब विरोध किया तो धर्मपाल ने अपनी पिस्तौल निकाल कर गाली देते हुए भरत सिंह के ऊपर फायर कर दिया. किसी तरह भरत सिंह ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. वहीं, धर्मपाल यह कहते हुए बाहर निकल गया कि कल तक पैसा नहीं मिला तो तुम्हारे और तुम्हारे घर के लोगों के लिए ठीक नहीं होगा. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें धर्मपाल फायर करता हुआ दिख रहा है.