उन्नाव: जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार की सुबह एक महिला की कुल्हाड़ी से वार कर उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. इस दौरान महिला को बचाने दौड़े उसके पुत्र पर भी हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही शव को कब्जें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उन्नाव में युवती की हत्या के बाद मौके जांच पड़ताल करती पुलिस.
गौरतलब है कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी राम सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र में बताया कि वह सफीपुर के मोहल्ला बाकरगंज का रहने वाला है. उसकी पत्नी रिंकी (42) की उसके प्रेमी अनिल राठौर ने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उनके बेटे पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस हमले में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सफीपुर कोतवाली इंचार्ज श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सफीपुर के बाकरगंज मोहल्ले निवासी मृतक महिला रिंकी ने 2 साल पहले अनिल राठौर के साथ भाग कर शादी की थी. अनिल राठौर भी बाकरगंज मोहल्ले का ही रहने वाला है. रिंकी और अनिल दोनों पिछले 2 साल से एक साथ रह रहे थे. एक माह पूर्व रिंकी अपने पहले पति राम सिंह के पास फिर से वापस आ गई थी. जिसको लेकर अनिल नाराज चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर उसने रिंकी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबकर छात्र की मौत के मामले में पिता ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें- गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव मिला, पुलिस पड़ताल में जुटी