उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के माढ़ापुर मार्ग स्थित एक मकान मकान में गुरुवार को भोजन बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से पूरे घर की गृहस्थी धू-धूकर जलने लगी. इस दौरान आग की चपेट में आने से मकान मालिक भी झुलस गए. देखते ही देखते गैस सिलेंडर फटने से चारों तरफ अफरा-तफर मच गई. सूचना पर पहुंची उन्नाव फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्राम प्रधान के घर आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
दूसरी मंजिल के किचन में लगी आगःबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव ततियापुर के प्रधान मनीराम यादव का मकान नगर के मोहल्ला कटरा माढ़ापुर मार्ग पर है. मकान की दूसरी मंजिल पर वह अपनी पत्नी शर्मिला यादव और 14 वर्षीय बच्चे अरिहन के साथ रहते हैं. मनीराम की पत्नी प्राथमिक विद्यालय कुंडा सकरौली में शिक्षिका हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर उनकी विवाहित पुत्री मानवी अपने भाई को राखी बांधने मायके आई हुई थी.
गैस सिलेंडर फटने से घर की दीवरों में दरार आई. सिलेंडर फटने से दीवारों में दरारःग्राम प्रधान मनीराम यादव ने प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि 11 बजे के करीब उनकी पत्नी घर के किचन में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर बदल रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक किचन में आग लग गई. आग की लपटों के बीच वह दौड़कर अपनी पत्नी को बचाने के लिए चादर लेकर पहुंच गए. जहां वह गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि उनकी पत्नी, पुत्री और बेटा दोनों दूसरी मंजिल से उतरकर भाग खड़े हुए. इसी दौरान अचानक सिलेंडर फटने से मकान के एक तरफ की दीवार ध्वस्त हो गई. इसके अलावा पड़ोसी कृष्ण अवतार मिश्रा के मकान की भी दीवारों में दरार आ गई.
लाखों रुपये के जेवरात राखःग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने तुरंत आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. वहीं, उनका पुत्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन पहुंचकर मामले की जानकारी दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को उनके घर पहुंचने में घंटो लगे गए. इसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि उनके मकान में रखी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा बेड, संदूक और अलमारी में रखे सारे कपड़े एवं सोने चांदी के जेवर सहित लाखों रुपये जलकर खाक हो गई है. इसके साथ ही उनकी बेटी के भी लाखों रुपये के जेवरात जलकर राख हो गए.
लोहे की ग्रिल से पूर्व प्रधान को लगी चोटःमनीराम ने बताया कि आग लगने के समय उनके घर के पास से गांव हीरापुर के पूर्व प्रधान चंद्रशेखर अपने पुत्र अंकित के साथ बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर के फटने से घर की दीवार से उखड़ी लोहे की ग्रिल अंकित के हेलमेट से टकरा कर पूर्व प्रधान के बांए हाथ में लग गई. लोहे की ग्रिल लगते ही पूर्व प्रधान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. जहां स्थानीय लोगों ने आनन-फानन पूर्व प्रधान और उनके पुत्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही उन्हें भी इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया.
नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि आग की सूचना पर स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रधान मनीराम यादव से आग लगने के कारणों में पूछताछ की गई है. मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
यह भी पढ़ें- छोटे गैस सिलेंडर सबसे घातक, अचानक हो जाते हैं ब्लास्ट, फायर विभाग से जानें बताव के उपाय
यह भी पढ़ें-नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 16 घायल, 4 गंभीर