उन्नावः जिले में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी की लापरवाही ने एक किशोर की जान ले ली. कंपनी की ओर से किए गए अवैध खनन के गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से वह गहरे तालाब में तब्दील हो गया. तालाब में डूबकर किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी एक कंपनी उन्नाव में काम कर रही है. कंपनी ने कई जगह अवैध खनन किया है. इसके चलते जगह-जगह गड्डे हो गए हैं. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव तमोंरिया खुर्द निवासी देसई का 13 वर्षीय बेटा अरुण गांव के बाहर खेत में गया था.
डेढ़ माह पूर्व गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में गांव के ही लालता के खेत में मिट्टी खोदी गई थी. बारिश में तालाब भर गया था. अचानक अरुण गड्डे के पास पहुंच गया और उसका पैर फिसल गया. देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूबने लगा.