उन्नाव:गंगाघाट के नीचे रेती में मंगलवार को एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली. सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने महिला को देखा तो घाट पर मौजूद पंडों और कर्मियों को इसकी सूचना दी. घाट के कर्मी और पंडे महिला को उठाकर किनारे लाए. रात भर ठंड में पड़े रहने के कारण महिला को ठंड लग गई थी. महिला के पैर और शरीर पर चोट के कई निशान थे. महिला ने बताया कि वह बिहार के सीवान जिले की रहने वाली है. वह ट्रेन से जा रही थी, तभी रास्ते में उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. महिला की हालत गंभीर देखकर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया.
गंगाघाट स्थित रेती में आज सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे लोगों ने एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में बैठे देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पंडों और कर्मियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे घाटकर्मी महिला को किनारे लेकर आए. रात भर ठंड में पड़े रहने के कारण महिला की हालत बिगड़ गई थी. उसे आग शिकवा कर चाय पिलाई. ठंड से परेशान महिला कुछ भी बोलने में असमर्थ दिख रही थी. कुछ देर बाद हालत सामान्य होने पर महिला ने बताया कि वह सीवान की रहने वाली है और ट्रेन से कहीं जा रही थी. उसे चलती ट्रेन से कुछ लोगों ने नीचे फेंक दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. महिला का नाम राजकुमारी बताया जा रहा है. महिला ने बताया कि ट्रेन में कई लोग थे, जिन्होंने उसे नीचे फेंक दिया. उसके पास पैसा, सामान और मोबाइल था. सब उन लोगों ने ले लिया. महिला ने बताया कि उसके साथ उसका दामाद भी था, शायद वह भी उनके साथ ही मिला था.