उन्नाव: जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से कार सवार बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. हाइवे पर लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर उन्नाव एसपी भी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र निवासी शोभित एक लकड़ी व्यवसायी के यहां मुनीम के पद पर कार्यरत हैं. लकड़ी व्यवसाई ने मुनीम शोभित को लखनऊ से मंगलवार को 15 लाख रुपये लाने के लिए भेजा था. शोभित ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ से पैसे लेकर वापस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लिफ्ट लेकर बांगरमऊ के लिए निकला था. जहां उसे बुद्धेश्वर के पास शाम 8 बजे वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार को हाथ देकर बांगरमऊ के लिए निकला था. कार में सवार अज्ञात लोगों ने उसके पास रहे 15 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद उसे बाराती खेड़ा गांव के पास उतारकर फरार हो गए. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन सीमा विवाद होने की वजह से काकोरी पुलिस व हसनगंज पुलिस उलझ गई. सूचना पर उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी के आदेश पर दोनों थानों की पुलिस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई.