उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Lucknow Express Way: लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से 15 लाख की लूट - एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा

उन्नाव में एक लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से कार सवार बदमाशों (Robbery from Accountant of Timber Merchant) ने 15 लाख रुयये लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पर उन्नाव एसपी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच गए.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 1:56 PM IST

उन्नाव: जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक लकड़ी व्यवसायी के मुनीम से कार सवार बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. हाइवे पर लूट की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना पर उन्नाव एसपी भी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लूट के बाद जांच पड़ताल करने पहुंचे एसपी



बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र निवासी शोभित एक लकड़ी व्यवसायी के यहां मुनीम के पद पर कार्यरत हैं. लकड़ी व्यवसाई ने मुनीम शोभित को लखनऊ से मंगलवार को 15 लाख रुपये लाने के लिए भेजा था. शोभित ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ से पैसे लेकर वापस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लिफ्ट लेकर बांगरमऊ के लिए निकला था. जहां उसे बुद्धेश्वर के पास शाम 8 बजे वह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार को हाथ देकर बांगरमऊ के लिए निकला था. कार में सवार अज्ञात लोगों ने उसके पास रहे 15 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद उसे बाराती खेड़ा गांव के पास उतारकर फरार हो गए. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन सीमा विवाद होने की वजह से काकोरी पुलिस व हसनगंज पुलिस उलझ गई. सूचना पर उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी के आदेश पर दोनों थानों की पुलिस लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई.

उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा लूट की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जल्द से जल्द ही खुलासा करने का निर्देश दिया. वहीं, हसनगंज कोतवाली इंजार्ज राजेश सिंह के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द ही खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार


यह भी पढ़ें- कानपुर देहात पुलिस ने व्यापारी से लूटी थी 50 किलो चांदी, भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर और दारोगा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details