उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका में बंद पड़ा शवदाह गृह

जिले के गंगा घाट नगर पालिका में सालों से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर शून्य है. करोड़ों की लागत से बना यह शवदाह गृह जर्जर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर है शून्य

By

Published : May 16, 2019, 3:05 PM IST

उन्नाव: जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में बना विद्युत शवदाह गृह आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था. जिससे जो गरीब परिवार लकड़ी खरीदने में असमर्थ हों वह छोटी फीस देकर शव का अंतिम संस्कार कर सकें.

विद्युत शवदाह गृह की बदहाल स्थिति

⦁ शवदाह गृह में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, बिजली मीटर लगा है लेकिन गरीब परिवारों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
⦁ सालों से बने हुए इस विद्युत शवदाह गृह में जानवर बंधे हैं और ताला लगा हुआ है.
⦁ आम जनमानस को सरकारी सुविधा के नाम पर यहां सरकारी कर्मचारी मौज ले रहे हैं.
⦁ केयरटेकर के रूप में यहां पर कर्मचारी मौजूद हैं और सालों से सैलरी ले रहे हैं.

विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर है शून्य

बिजली सप्लाई भरपूर रहती है, लेकिन यहां कम लोग पहुंचते हैं इसलिए यह बंद रहता है.

-मनोज मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

मशीन खराब पड़ी है और बिजली भरपूर नहीं मिलती है इसलिए कोई ज्यादा नहीं आता.

-शवदाह गृह का कर्मी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details