उन्नाव:जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौबत गंज में एक गाय की कुएं मे गिरने से मौत हो गयी. प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी किसी अधिकारी के संज्ञान न लेने के कारण गाय की कुएं के अंदर ही मौत हो गई.
उन्नाव: प्रशासन की लापरवाही, एक और गाय चढ़ी मौत की भेंट - up news
यूपी के उन्नाव में प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौबत गंज में एक गाय कुंए में गिर गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, लेकिन सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और गाय की कुंए में ही मौत हो गयी.
सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे अधिकारी-
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गाय और गोवंश के लिए मुहिम चलाकर उनके संरक्षण और सुरक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है. इसके बावजूद बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अधिकारियों की ओर से इस दिशा में किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिख रही है. मामला बांगरमऊ क्षेत्र के नौबत गंज गांव का है जहां मंगलवार की रात एक गाय कुएं में गिर गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकीरियों को दी. सूचना के बावजूद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने इसकी खबर गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गुलिस्तान खान को भी दी. खबर मिलते ही गुलिस्तान खान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से गाय को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी. गौ रक्षा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन पर घोर लापरवाही के आरोप लगाया. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुएं के निर्माण के लिए 45000 आया था लेकिन प्रधान ने कुंए के चबूतरे का निर्माण नहीं कराया अगर आज चबूतरे निर्माण हो गया होता तो गाय की जान बच जाती.