उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सीएम योगी की रैली में जमकर उड़ीं कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां - उन्नाव उपचुनाव

यूपी के उन्नाव में सीएम योगी ने मंगलवार को बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनकी सभा में कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सीएम योगी की सभा मे जमकर उड़ीं कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां
सीएम योगी की सभा मे जमकर उड़ीं कोविड-19 गाइडलाइंस की धज्जियां

By

Published : Oct 28, 2020, 1:15 PM IST

उन्नाव:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में अपने प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी रैली में जहां मंच से योगी आदित्यनाथ कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने की बात कह रहे थे. वहीं उनकी ही सभा में कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सीएम की जनसभा में मौजूद करीब 2000 लोगों की भीड़ में अधिकतर लोग बिना मास्क के थे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लेकिन, प्रशासन ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. कोरोना काल में इस तरह की चुनावी रैली के आयोजन को लेकर विपक्षी भी सरकार पर सवाल उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details