उन्नाव: जनपद के औरास थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में 26 फरवरी 2018 को एक रेप का मामला सामने आया था. एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक मासूम नाबालिग लड़की के साथ रेप कर फरार हो गया था. पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में लगाया था. गुरुवार को अदालत ने युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक औरास थाना क्षेत्र एक गांव में 26 फरवरी 2018 को एक नाबालिग मासूम लड़की घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान उसके पड़ोस में बक्से की दुकान चलाने वाला लखनऊ के बीकानेर रहीमाबाद रहने वाला मतीन पहुंचा. मतीन ने मासूम बच्ची को 2 रुपये देकर अपनी दुकान में लेकर चला गया. यहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मासूम बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.