उन्नाव:जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में तकिया गौरिया कला मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने एक बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची घायल पति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम कांटा गुलजारपुर निवासी वसीक अपनी पत्नी शबनम के साथ मंगलवार दोपहर को बाइक से ईद त्योहार के लिए सामान की खरीददारी करने के बाजार जा रहे थे. दंपति खरीददारी करने ग्राम तकिया की बाजार जा रहा था. इसी दौरान तकिया गौरिया कला मार्ग पर ग्राम कलवार ताल के निकट पीछे से आ रहे तेज गति के डंपर ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठी पत्नी शबनम दूर जा गिरी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, वसीक गंभीर रुप से घायल हो गया.