उन्नाव: उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में स्थिति साफ हो गई है. जनता ने बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार पर विश्वास जताया है. श्रीकांत कटियार ने यहां से जीत दर्ज की है. यह सीट कुलदीप सिंह सेंगर के जेल जाने के बाद खाली हुई थी.
यह मतगणना उन्नाव में स्थित औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी के वेयरहाउस में शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर आने वालों को कोविड-19 के तहत मास्क पहनना अनिवार्य किया है. वहीं इस स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
आपको बता दूं कि बांगरमऊ विधानसभा सीट पर मतदान में वोटों का जो आंकड़ा है, वह इस प्रकार है.
कुल वोट | 343008 |
मतदान | 173867 |
पुरुष मतदाता | 98015 |
महिला मतदाता | 75852 |