उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना - उन्नाव खबर

यूपी के उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा. 507 मतदान केंद्रों पर लगाई गई ईवीएम की 14 टेबल एंड 35 राउंड की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में मतगणना की जाएगी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

By

Published : Nov 9, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 6:30 PM IST

उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने में महज कुछ घंटे बचे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमट गया है. भाजपा के लिए यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बांगरमऊ सीट सबसे प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. ईवीएम को सीसीटीवी कैमरों और पैरामिलिट्री फोर्स के कड़े पहरे में रखा गया है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना

507 बूथों पर हुआ था मतदान
बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में जनता ने किस को अपना समर्थन दिया, इसका परिणाम 10 नवंबर यानी कि कल सामने आएगा. 507 मतदान केंद्रों पर लगाई गई ईवीएम की 14 टेबल एंड 35 राउंड की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद जनता का फैसला ईवीएम से निकलकर सामने आ जाएगा.

वेयर हाउस में होगी मतगणना
शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में मतगणना की जाएगी. मतगणना के दौरान सभी मतदान कार्मिक, अधिकारी, पुलिस के जवान कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे. अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने काउंटिंग स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. काउंटिंग स्थल पर वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें जिला प्रशासन पास जारी करेगा. जीत के बाद जश्न पर रोक रहेगी और जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घर तक पहुंचाया जाएगा.

कड़ी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना होगी. जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखते हुए घर पहुंचाया जाएगा. जुलूस निकालने पर पूरी तरीके से रोक रहेगी.

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में कुल 3,43,008 मतदाता हैं. इनमें से 1,73,867 मतदाताओं ने मतदान किया था. इनमें 98,015 पुरुष मतदाता और 75,852 महिला मतदाताओं ने अधिकार का उपयोग किया था.

Last Updated : Nov 9, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details